दासता की तिमिराच्छन्न निशा की समाप्ति और स्वतन्त्रता के देदीप्यमान दिनकर के उदय के साथ ही ज्ञान का प्रसारण हुआ।
2.
दूरदर्शन का डीडी-1 चैनल सामाजिक-आर्थिक परिवर्तन, राष् ट्रीय, एकता, वैज्ञानिक रुचि, ज्ञान का प्रसारण, शैक्षिक कार्यक्रम, सार्वजनिक जागरूकता, जनसंख् या नियंत्रण के उपाय, परिवार कल् याण संदेश, पर्यावरण सुरक्षा और पारिस्थितिकी संतुलन, महिला कल् याण उपाय, बच् चे और कमजोर लोगों आदि के बारे में अपने कार्यक्रमों से महत् वपूर्ण योगदान दे रहा है।